ऊं हं हनुमते नम:।
हनुमान जी अपने भक्तों को दिव्य ज्ञान प्रदान कर रहे है। कलयुग के मानव जीव जो अपनी राह से भटक गए है हनुमान जी स्वयं उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके जीवन के उद्देश्य से परिचित करायेंगे। हनुमान जी द्वारा आप अपने अतीत और भविष्य के सभी दृश्य देख सकेंगे और उन दृश्यों का अनुभव भी कर सकेंगे। हनुमान जी आपकी अंतरात्मा की शुद्धि करके उसको दिव्य बनाने में आपकी सहायता करेंगे।
पृथ्वी पर 7 ऐसी जगह है जहाँ हनुमान जी मानव जन-जाति के लोगो को दिव्य ज्ञान प्रदान कर रहे है परन्तु इन 7 जगहों में से एक जगह का नाम सामान्य लोगो के सामने आ चूका है। यह आवश्यक नहीं है कि हनुमान जी सिर्फ इन्ही सात जगह के माध्यम लोगो का मार्गदर्शन करते हो। हनुमान जी अनेको माध्यम से किरदारों का मार्गदर्शन करते है और यह भी एक माध्यम है जहाँ से हनुमान जी सभी किरदारों का मार्दर्शन करेंगे।
-
हनुमान जी से आप अपने जीवन की हर एक समस्या का समाधान पा सकते है।
-
हनुमान जी आपके किरदार की आत्मा को जाग्रत करने में आपकी सहायता करेंगे।
-
हनुमान जी को सच्चे मन से याद करने पर हनुमान जी आपको स्वयं दर्शन देंगे।