गुरु श्री हनुमान जी। जी हाँ, आप सोच रहे होंगे कि हनुमान जी कैसे गुरु बन सकते है? हनुमान जी तो भगवान का रूप है और अदृश्य है… तो फिर हनुमान जी को गुरु कैसे बनाया जा सकता है? कैसे हम हनुमान जी से ज्ञान प्राप्त कर सकते है? और वो ज्ञान कैसा होगा? ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न आपके ध्यान में आ रहे होंगे। तो मैं आज आपको आपके सभी प्रश्नो का जवाब दूंगा। यह वीडियो पूरा देखना और शब्दों को ध्यान से सुन्ना।