संस्कार काया किरदार की वह काया है जो किरदार को नियम से व्यवस्थित रखती है। संस्कार काया भी अन्य कायाओं की तरह खुद को पूर्ण करने के लिए नियम बनाती है जो किरदार को व्यवस्थित रखने में सहायक होते है। संस्कार काया किरदार को नियम और वचन से बाँध कर रखती है। संस्कार काया का भी अन्य सभी कायाओं से शक्तिशाली होना भी अन्य कायाओं के लिए हानिकारक होता है। अगर किरदार की संस्कार काया सर्व-शक्तिशाली है तो वह किरदार को पूर्ण करने की इच्छा में वह सब कर्म करती है जो संस्कार काया से बंधे हुए है फिर चाहे उन कर्मो से अन्य कायाओं को हानि ही क्यों ना हो। संस्कार काया जो भी नियम बनाती है वह उसको पूर्ण करने में सहायक होते है और किसी भी काया का पूर्ण होना उस किरदार के लिए सिर्फ एक भ्रम होता है। ये ज़रूरी नहीं कि संस्कार काया जो भी नियम बनाये उससे सभी कायाए संतुष्ट हो। संस्कार काया जैसे ही सर्व-शक्तिशाली होने लगती है वह अन्य कायाओं को हानि पहुंचाने लगती है। अगर संस्कार काया ने यह नियम बनाया है कि उसको किसी अन्य किरदार की सभी आज्ञाओ का पालन करना है तब वह ना चाहते हुए किरदार को संस्कार काया से बंधे होने के कारण कोई गलत कर्म भी करना पड़ सकता है जिससे किरदार की अन्य कायाओं को हानि पहुंच सकती है। इसी कारण किरदार की किसी भी काया का सर्व-शक्तिशाली होना हानिकारक होता है।